उद्योग एवं व्यापार बंधु बैठक में जिलाधिकारी सख्त — निवेश, सड़क निर्माण और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश - Aaj Tak Media

उद्योग एवं व्यापार बंधु बैठक में जिलाधिकारी सख्त — निवेश, सड़क निर्माण और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

जनपद जालौन
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में औद्योगिक विकास, निवेश संवर्द्धन, अवसंरचना सुधार और विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट एवं कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग विभाग से संचालित सभी ऋण योजनाओं के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, विशेषकर बिजली विभाग से संबंधित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

⚙️ औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख निर्देश

  • कालपी औद्योगिक क्षेत्र में पृथक फीडर स्थापना में रेलवे क्रॉसिंग से जुड़ी समस्या पर जिलाधिकारी ने डीआरएम झांसी से वार्ता कर समाधान कराने के निर्देश दिए।

  • रेलवे किनारे से औद्योगिक क्षेत्र तक मार्ग निर्माण हेतु भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है।

  • कौंच औद्योगिक क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव की समस्या दूर करने हेतु कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।


🛣️ सड़क निर्माण एवं जीवीसी 5.0 की तैयारी पर समीक्षा

बैठक में अन्य विकासात्मक प्रकरणों पर भी चर्चा हुई —

  • ग्राम किरतपुर में तहसील के स्थान पर मिनी स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव,

  • शाहपुर में तहसील निर्माण प्रस्ताव पर विचार किया गया।

  • आगामी GVC 5.0 कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप नए निवेशकों की इकाइयों को कार्यक्रम में शामिल किया जाए।

  • पीडब्ल्यूडी को सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने और गांधी इंटर कॉलेज मार्ग को 15 दिनों में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।


💬 जिलाधिकारी का संदेश

“औद्योगिक विकास ही जिले की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर तीव्र गति से कार्य करें ताकि जनपद जालौन निवेश एवं रोजगार की दृष्टि से अग्रणी बने।”
राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी जालौन


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव,
साथ ही अध्यक्ष हाथ कागज संघ कालपी नरेंद्र तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रविंद्र नाथ गुप्ता, संजीव सिपौलिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply