जिलाधिकारी का निर्देश – विशेष अभियान चलाकर त्योहार के दृष्टिगत गड्ढा मुक्त करें सभी सड़कें - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी का निर्देश – विशेष अभियान चलाकर त्योहार के दृष्टिगत गड्ढा मुक्त करें सभी सड़कें

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत को समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें – लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

जालौन, 19 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी दो माह के भीतर जनपद की सभी सड़कें गड्ढामुक्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत यह कार्य अत्यंत प्राथमिकता का है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सभी खंड, मंडी परिषद, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत, सिंचाई विभाग और विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंताओं को जिम्मेदारी तय करते हुए आदेशित किया कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण सड़कों को मनरेगा के तहत गड्ढामुक्त कराया जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को आदेश दिया कि प्रमुख मार्गों, संपर्क मार्गों और पंचायत क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत समय से पूरी की जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि राजमार्गों एवं सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों की कटान और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि यातायात सुचारू रहे और दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो।

उन्होंने चेतावनी दी कि इस अभियान की नियमित समीक्षा की जाएगी और किसी भी स्तर पर ढिलाई पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply