लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर गांधी खानदान का स्थायी अधिकार मान लिया है, मगर सत्ता के लिए उनका सपना वर्ष 2047 तक भी पूरा होना नामुमकिन है।
उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से रोज-रोज बयान देते हैं और पीएम बनने के ख्वाब देखते हैं, वह कभी हकीकत नहीं बन पाएंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2047 तक भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर होगा। ऐसे में कांग्रेस और विपक्षी दल चाहे जितने भी प्रयास कर लें, मोदी के सामने उनकी राजनीति टिकने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका केवल नकारात्मक राजनीति और जनता को गुमराह करने तक सीमित रह गई है। राहुल गांधी हर बार देश और समाज के मुद्दों को उठाने में विफल रहते हैं, जबकि पीएम मोदी का विजन और कार्यशैली जनता को सीधा प्रभावित कर रही है।
मौर्य ने कहा कि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहा है, लेकिन 2047 तक पीएम की कुर्सी का सपना राहुल गांधी को छोड़ देना चाहिए।
डिप्टी सीएम ने विश्वास जताया कि 2047 तक देश का माहौल इतना मजबूत हो जाएगा कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर विश्व में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
