समाचार:
जालौन, 12 नवंबर 2025।
जनपद जालौन में पुलिस प्रशासन द्वारा जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जालौन ने आज क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई की।
इस दौरान उन्होंने थानों व कार्यालयों में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार न हो, तथा प्रत्येक शिकायत का निस्तारण पारदर्शी और न्यायसंगत तरीके से किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा, इसलिए प्रत्येक अधिकारी को इसकी गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए।
