जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 06 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ
आज दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने फरियादियों एवं पीड़ितों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर न्यायपूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने उपस्थित फरियादियों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत पर पारदर्शी, निष्पक्ष एवं संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा भी अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई की गई। क्षेत्राधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और न्यायोचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जनसुनवाई में आए नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास व्यक्त किया तथा यह कहा कि उनके साथ संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ व्यवहार किया जा रहा है।
