जनपद जालौन
दिनांक – 06 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारीगण द्वारा अपनी-अपनी थाना/चौकी क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंकों, एटीएम एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
चेकिंग के दौरान—
-
बैंक में स्थापित अलार्म सिस्टम व सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की गई।
-
शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत वार्ता की गई।
-
बैंक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति जांची गई तथा उन्हें सतर्कतापूर्वक एवं जिम्मेदारीपूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।
-
बैंक परिसर में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को परिसर से बाहर किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जनपद में वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी, अलार्म सिस्टम, गार्ड ड्यूटी एवं पुलिस पेट्रोलिंग सुचारू रूप से कार्यरत रहें, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि की संभावना को समाप्त किया जा सके।
