पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस की तत्पर कार्रवाई से बढ़ा विश्वास
जनपद जालौन | दिनांक – 12 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
साइबर अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में जनपद जालौन पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए यूपीआई (UPI) फ्रॉड में ठगी गई ₹2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) की सम्पूर्ण धनराशि पीड़ित को सफलतापूर्वक वापस दिलाई।
यह कार्रवाई साइबर थाना जालौन की टीम द्वारा की गई, जिन्होंने शिकायत प्राप्त होते ही तत्परता से जांच शुरू की और संबंधित बैंक एवं यूपीआई सेवा प्रदाताओं से समन्वय स्थापित करते हुए धनराशि को फ्रीज कर पीड़ित के खाते में वापस कराई।
इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने टीम को सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएँ।
साइबर थाना टीम की यह कार्यवाही न केवल एक आर्थिक राहत है बल्कि जनता में साइबर जागरूकता और सुरक्षा के प्रति भरोसे का प्रतीक भी है।
