पुलिस अधीक्षक जालौन ने पुलिस लाइन उरई में शुक्रवार परेड की सलामी ली - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक जालौन ने पुलिस लाइन उरई में शुक्रवार परेड की सलामी ली

जनपद जालौन
दिनांक : 10 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)


पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज पुलिस लाइन उरई में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने RTC कैडेटों की PT एवं परेड का निरीक्षण कर अनुशासन, परेड ड्रिल एवं शारीरिक फिटनेस के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा पुलिस कर्मियों की अर्दली रूम कर उनके कार्य व्यवहार, ड्रेस कोड, अनुशासन एवं दैनंदिन कार्यप्रणाली की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और समयपालन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि

“पुलिस बल की पहचान अनुशासन, तत्परता और सेवा भाव से होती है। प्रत्येक कर्मी को अपने आचरण और कार्य से विभाग की छवि को मजबूत बनाना चाहिए।”

इस अवसर पर पुलिस लाइन के अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply