तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व चोरी के उपकरण के साथ धर दबोचा गया अभियुक्त
जनपद जालौन | दिनांक – 12 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
थाना डकोर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एक अदद तमंचा मय कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर चोरी गया एक ट्रैक्टर भी बरामद किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने थाना डकोर पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार सघन अभियान जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन जनपद में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
