जिलाधिकारी ने किया जुझारपुरा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण, डीएपी वितरण व्यवस्था पाई संतोषजनक - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने किया जुझारपुरा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण, डीएपी वितरण व्यवस्था पाई संतोषजनक

जनपद जालौन | 13 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कौंच सहकारी क्रय-विक्रय समिति, जुझारपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएपी खाद के भंडारण, उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की और मौके पर उपस्थित किसानों से संवाद स्थापित किया।

किसानों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने खाद वितरण की वास्तविक स्थिति जानी। किसानों ने बताया कि समिति पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है और उन्हें निर्धारित दरों पर पारदर्शी ढंग से खाद वितरित की जा रही है, जिससे किसानों में संतोष का माहौल है।

जिलाधिकारी ने समिति सचिव को निर्देशित किया कि किसानों को कतारबद्ध और व्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराई जाए तथा केंद्र पर पेयजल, छाया और सहायता व्यवस्था भी सुनिश्चित रहे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भंडारण या वितरण में किसी भी स्तर की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को आवश्यक कृषि संसाधन समय पर और बिना किसी कठिनाई के उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कौंच ज्योति सिंह, सहकारी विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply