संवाददाता
उरई | दिनांक 08 दिसंबर 2025 (सू.वि.)
मुख्यालय एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में आज 08 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रर्वेक्षण) सुरेश कुमार द्वारा जनपद जालौन में विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान जोल्हूपुर मोड़ एवं उरई शहर स्थित मंशापूर्ण मंदिर के निकट संचालित वाहनों पर केंद्रित रहा।
अभियान के दौरान बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग ने—
-
16 वाहनों के चालान किए
-
22 वाहनों पर मौके पर ही रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए
विभागीय अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों को कोहरे के मौसम में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के अनिवार्य उपयोग की सलाह दी, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। साथ ही चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों एवं आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा जागरूक किया गया।
