पुलिस अधीक्षक जालौन ने वर्चुअल जनसुनवाई कर सुनी जन समस्याएँ - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक जालौन ने वर्चुअल जनसुनवाई कर सुनी जन समस्याएँ

थाना प्रभारीगण व क्षेत्राधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

जनपद जालौन | 13 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर उपस्थित रहे।

वर्चुअल जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानों व कार्यालयों में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा प्रत्येक प्रकरण का विवरण प्राप्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मी जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाएं तथा हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुनकर त्वरित समाधान करें।

इस अवसर पर जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारीगण एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply