परिवार परामर्श टीम के प्रयास से 06 परिवारों में हुआ आपसी समझौता, बिखरने से बचे रिश्ते - Aaj Tak Media

परिवार परामर्श टीम के प्रयास से 06 परिवारों में हुआ आपसी समझौता, बिखरने से बचे रिश्ते

महिला परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक विवादों का समाधान कर दम्पत्तियों को साथ रहने की दी सलाह

जनपद जालौन | 13 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

महिला परिवार परामर्श केन्द्र जालौन द्वारा निरंतर रूप से ऐसे परिवारों के विवादों को सुना जा रहा है जो वैचारिक मतभेद के कारण टूटने की कगार पर थे। परामर्श केन्द्र की महिला पुलिस अधिकारी एवं नामित सदस्यों ने आपसी संवाद और समझाइश के माध्यम से पति-पत्नी एवं परिजनों के मध्य उत्पन्न मतभेदों को सुलझाने का प्रयास किया।

परामर्श एवं काउंसलिंग के परिणामस्वरूप 06 परिवारों में आपसी सहमति से समझौता हो गया। दोनों पक्षों ने भविष्य में किसी प्रकार का विवाद न करने और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए खुशी-खुशी साथ रहने की बात कही।

परिवार परामर्श टीम ने सुलह हुए दम्पत्तियों को एक-दूसरे के प्रति सम्मान, विश्वास और संवाद बनाए रखने की सलाह दी, ताकि परिवारिक जीवन में स्थायित्व एवं सौहार्द बना रहे।

Leave a Reply