हेलमेट नहीं तो सफर नहीं: उप परिवहन आयुक्त ने उरई में की औचक चेकिंग, बिना हेलमेट चल रहे 75 दुपहिया वाहनों का चालान - Aaj Tak Media

हेलमेट नहीं तो सफर नहीं: उप परिवहन आयुक्त ने उरई में की औचक चेकिंग, बिना हेलमेट चल रहे 75 दुपहिया वाहनों का चालान

उरई, 20 नवंबर 2025। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए झांसी परिक्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही तेज कर दी गई है। आज उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), झांसी के०डी० सिंह गौर ने जनपद उरई का आकस्मिक दौरा किया और सख्त निर्देश जारी किए।

🚨 छिरिया चौकी पर 75 चालान

उप परिवहन आयुक्त के०डी० सिंह गौर के नेतृत्व में उरई की छिरिया चौकी के सामने झांसी और उरई की प्रवर्तन टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान:

  • कार्रवाई: बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई।

  • चालान: कुल 75 वाहन चालकों के चालान किए गए।

🗣️ दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें दुपहिया चालकों की

श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं और इन दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें दुपहिया वाहन चालकों की होती हैं, जिसकी मुख्य वजह हेलमेट न लगाना है।

उन्होंने बताया कि झांसी परिक्षेत्र के सभी 7 जनपदों में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता और सख्त प्रवर्तन अभियान संपादित किया जा रहा है।

मानवीय पहलू: अभियान के दौरान जिन चालकों ने अपने घर से तुरंत हेलमेट मंगा लिया, उन्हें काउंसलिंग करके सचेत कर छोड़ दिया गया।

इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उरई राजेश कुमार तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन झांसी हेमचंद गौतम अपने प्रवर्तन दलों के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply