जनपद कानपुर देहात, 15 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने पर दिया गया जोर
यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी एवं माटीकला मेला-2025 का आयोजन दिनांक 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक बस स्टैण्ड पुखरायां, जनपद कानपुर देहात में किया जा रहा है।
इस मेले में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से वित्तपोषित खादी, ग्रामोद्योग एवं माटीकला इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा पूर्व में स्थापित सफल इकाइयों के उत्पादों का प्रदर्शन कर शिक्षित एवं बेरोज़गार युवक-युवतियों को स्वयं का उद्योग एवं व्यवसाय स्थापित करने हेतु प्रेरित करना तथा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है।
आज दिनांक 15.10.2025 को मेले में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश सचान, माननीय कैबिनेट मंत्री (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश),
श्रीमती पूनम शंखवार, माननीय विधायिका, रसूलाबाद, तथा श्रीमती रेणुका सचान, जिलाध्यक्ष, भाजपा द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित निःशुल्क विद्युत चालित चाक के 41 लाभार्थियों को चाक तथा 02 पगमिल प्रमाण पत्र,
साथ ही आर0से0टी0 (RSETI) द्वारा सिलाई, पेपर कवर एवं कृषि उद्यमी के 40 प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में आए आगंतुकों एवं सहभागियों को मा० कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान द्वारा उद्योग स्थापना एवं स्वरोजगार के अवसरों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने लाभार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वचन दिए।
इस अवसर पर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे —
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, तथा
मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना
से संबंधित जानकारी प्रतिभागियों को दी गई।
अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा स्टॉल लगाए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
श्री करुणा शंकर (चेयरमैन प्रतिनिधि, पुखरायां),
विनोद निषाद (चेयरमैन प्रतिनिधि, मूसानगर),
आर0डी0 कुरील,
अशोक सचान (प्रतिनिधि मा० कैबिनेट मंत्री MSME),
सौरभ मिश्रा (स्वदेशी संयोजक मेला-2025),
प्रमोद त्रिपाठी (पूर्व मंडल अध्यक्ष, पुखरायां),
अतेंद्र कटियार (मंडल अध्यक्ष, अमरौधा),
मो0 सऊद (उपायुक्त उद्योग, कानपुर देहात),
मयंक कटियार (निदेशक, आर0से0टी0, बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर देहात),
अशोक शर्मा (परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, कानपुर मंडल),
मनोज पाठक (व्यक्तिगत सहायक),
राजीव द्विवेदी,
अखिलेश कुमार अग्निहोत्री,
ज़िला ग्रामोद्योग अधिकारी, कानपुर देहात,
तथा वरिष्ठ सहायक प्राची शुक्ला, अंकिता, शिवेंद्र सिंह, टोनी सक्सेना, राजेश कुमार, एवं आर0से0टी0 से पंकज, निखिल, रोहित आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
