सड़क दुघर्टना में पीआरडी जवान घायल,जवान को देखने पहुंचे पीआरडी जिलाध्यक्ष  - Aaj Tak Media

सड़क दुघर्टना में पीआरडी जवान घायल,जवान को देखने पहुंचे पीआरडी जिलाध्यक्ष 

 

उरई (जालौन ) उमेश सिंह परिहार जिला अध्यक्ष जालौन अपनी यूनिट के साथ मेडिकल कॉलेज उरई में अपने साथी पीआरडी जवान उत्तम सिंह विकासखंड जालौन के पीआरडी जवान को देखने पहुंचे जवान ने बताया कि कल शाम जालौन से कोच किसी विशेष कर से जा रहे थे तभी अचानक सड़क पर जानवर आ जाने के कारण सड़क दुर्घटना हो गई राउंड लेते हुए कोतवाली इंचार्ज कोच श्री अजीत सिंह जी वहां से गुजर रहे थे उन्होंने अपनी सरकारी जीप रोककर पीआरडी जवान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच में भर्ती कराया मानवता का परिचय देते हुए पीआरडी जवान का प्राथमिक उपचार करने के बाद कोतवाली इंचार्ज कोच सब ने मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया जहां पर उनका इलाज चल रहा है उनके पैर में फैक्चर है ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो यूनिट में श्री दीपक सिंह गौर विकासखंड कुठौंद कमलेश रजक विकास खंड डेकोर अशोक कुमार सविता विकासखंड माधौगढ़ अन्य साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और आश्वासन दिया जनपद के समस्त जवान आपके साथ हैं आपके स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Leave a Reply