प्रेस विज्ञप्ति
जनपद जालौन
दिनांक – 18 अक्टूबर 2025
गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए आवश्यक निर्देश
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती इरा जैन द्वारा संयुक्त रूप से तहसील माधौगढ़ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) में भाग लिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान दोनों अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब न हो तथा प्रत्येक शिकायत का समाधान न्यायसंगत एवं पारदर्शी रूप से किया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती इरा जैन ने कहा कि पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के साथ किया जाए, ताकि जनता का प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व, पुलिस एवं विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष शिकायतों को नियत समय सीमा के भीतर हल करने के निर्देश दिए गए।
जिला सूचना कार्यालय, जालौन
