संवाददाता
उरई/जालौन
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नवीन गल्ला मंडी, उरई का दौरा कर धान, बाजरा और ज्वार की खरीद प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
तौल में अत्यधिक समय लगने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खाद्य विपणन अधिकारी को तत्काल दो अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक कांटे आज ही लगवाने के निर्देश दिए, ताकि तौल की प्रक्रिया तेजी से हो सके और किसानों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
खरीद प्रक्रिया को और पारदर्शी व सुगम बनाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया कि पंजीकृत किसानों के लिए गूगल शीट का परफॉर्मा तैयार कर मैसेज के माध्यम से भेजा जाए, जिससे किसान अपने निकटतम खरीद केंद्र की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें और वहीं उपज भेजें। इससे खरीद केंद्रों पर भीड़ और प्रतीक्षा समय दोनों में कमी आएगी।
जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में बिचौलियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर किसान कंट्रोल रूम नम्बर 05162-257090 पर संपर्क करें, जहां शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी खरीद केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों। किसी भी शिकायत पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और पूरी प्रक्रिया की प्रतिदिन समीक्षा की जाए, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सके।
