उरई, जनपद जालौन | 21 अक्टूबर 2025
जनपद जालौन में आज पुलिस लाइन उरई में “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार सहित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा कि— “पुलिस के उन वीर जवानों का बलिदान देश और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग की भावना सदा स्मरणीय रहेगी।”
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने शहीद साथियों को याद किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभाग उनके परिजनों के साथ सदैव खड़ा है और शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, निरीक्षकगण तथा अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
