उरई, जनपद जालौन | 21 अक्टूबर 2025
शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा आज थाना एट क्षेत्र में पुलिस बल के साथ कस्बा एट में पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और स्थानीय लोगों से संवाद कर क्षेत्र की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
महोदय ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि वे सतर्कता और मुस्तैदी के साथ गश्त जारी रखें तथा संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले बाजारों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि गश्त के दौरान जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखें और उन्हें सुरक्षा की भावना का अनुभव हो। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य जनता की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना है।
इस दौरान थाना एट के प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे
