मा० सदस्या, राष्ट्रीय महिला आयोग 12 दिसंबर को करेंगी जनसुनवाई - Aaj Tak Media

मा० सदस्या, राष्ट्रीय महिला आयोग 12 दिसंबर को करेंगी जनसुनवाई

संवाददाता
कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात में महिलाओं की सुरक्षा एवं उत्पीड़न से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की मा० सदस्या डॉ. अर्चना मजूमदार 12 दिसंबर 2025 को जनसुनवाई करेंगी।

इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि महिला जनसुनवाई कार्यक्रम विकास भवन सभागार में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत जनपद की कोई भी पीड़ित महिला आयोग की सदस्या के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रार्थना पत्र दे सकेगी और अपनी समस्या के समाधान हेतु सीधे शिकायत दर्ज करा सकेगी।

आयोग की यह पहल महिलाओं की सुगमता, सुरक्षा तथा न्याय दिलाए जाने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

Leave a Reply