पुलिस अधीक्षक जालौन ने किया थाना सिरसाकलार का आकस्मिक निरीक्षण - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक जालौन ने किया थाना सिरसाकलार का आकस्मिक निरीक्षण

जनपद जालौन
दिनांक – 29 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग – प्रकाशनार्थ

 अभिलेखों के रखरखाव, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण व साफ-सफाई के दिए निर्देश

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज थाना सिरसाकलार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों एवं एचएस इंडेक्स का अवलोकन किया।

पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के सही रखरखाव एवं अद्यावधिक करने, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने थाना परिसर का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई व अनुशासन बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए तथा जनता का विश्वास पुलिस पर और सुदृढ़ हो, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएं।

Leave a Reply