जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित - Aaj Tak Media

जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

जनपद जालौन, 24 अक्टूबर 2025

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

मुख्य बिंदु:

  • राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गतिविधियों की फीडिंग और पोषण ट्रैकर पर डाटा प्रविष्टि की समीक्षा।

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों का आवेदन सुनिश्चित करना।

  • एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन और अनुपूरक पुष्टाहार फीडिंग का मूल्यांकन।

  • आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण और भर्ती प्रक्रियाओं की समीक्षा।

  • पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग और ई-केवाईसी में प्रगति कम होने पर सीडीपीओ कोंच, रामपुरा, कुठौंद और माधौगढ़ को नोटिस जारी करने के निर्देश।

  • सभी सीडीपीओ को 3 दिन में 90% एफआरएस पूरा करने हेतु निर्देश, विफलता पर प्रभारी पद से हटाने की चेतावनी।

  • परियोजना कोंच में अनुपूरक पुष्टाहार फीडिंग की स्थिति खराब होने पर प्रभारी सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश।

  • बच्चों के वजन मापन में माधौगढ़ सीडीपीओ को चेतावनी।

  • माह सितंबर में एन0आर0सी0 में 14 बच्चों का भर्ती कार्य, निर्देशित कि प्रत्येक परियोजना से कम से कम 2-2 बच्चे एन0आर0सी0 में भर्ती कराए जाएँ।

बैठक में उपस्थित:
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें।

Leave a Reply