जालौन:
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, जालौन द्वारा वैचारिक मतभेद के कारण टूटने की कगार पर पहुँचे परिवारों के विवादों को सुलझाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 08 परिवारों में आपसी सहमति के आधार पर समझौता कराकर उन्हें बिखरने से बचाया गया।
काउंसलिंग सत्र के दौरान महिला पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य नामित सदस्यों ने पति-पत्नी एवं परिजनों के मध्य उपजे विवादों को संवेदनशीलता से सुना और आपसी संवाद के माध्यम से मतभेद दूर कराए। दोनों पक्षों ने भविष्य में आपसी झगड़े से दूर रहकर पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सौहार्दपूर्वक साथ रहने की सहमति व्यक्त की।
परामर्श टीम ने दम्पत्तियों को जीवन में पारस्परिक सम्मान, संवाद और विश्वास बनाए रखने की सलाह देते हुए पारिवारिक मूल्यों को सहेजने पर बल दिया।
📌 “संवाद और समझ ही सशक्त परिवार की नींव हैं — परिवार परामर्श केन्द्र, जालौन।”
