रबी 2025-26: गेहूँ बीज वितरण के संबंध में किसान भाईयों के लिए सूचना - Aaj Tak Media

रबी 2025-26: गेहूँ बीज वितरण के संबंध में किसान भाईयों के लिए सूचना

जनपद उरई | दिनांक: 27 अक्टूबर 2025

जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि रबी 2025-26 में गेहूँ फसल की बुवाई अधिक क्षेत्र में होने के दृष्टिगत किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डारों के अतिरिक्त निम्नलिखित संस्थाओं के माध्यम से गेहूँ बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा।

किसान भाईयों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी:

  • कृषक पंजीकरण कृषि विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य है।

  • बीज वितरण निम्नलिखित केंद्रों पर होगा:

संस्था का नाम केंद्र का नाम प्रभारी मोबाइल नंबर वितरण लक्ष्य (कुंटल)
बीबीएसएसएल केंद्र सहकारी समिति डकोर (अर्बन-2) श्री संजय 9450644021 500
बीबीएसएसएल कृषि उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति लि० ऐट श्री संस्कार सिंह 9532352905 500
बीबीएसएसएल सहकारी समिति लि० डकोर श्री शिवम 8177063306 500
उ०प्र० बीज विकास निगम उरई 600
कृभको कोंच श्री हरी किशन 9716720748 600

किसान भाईयों से अपील है कि वे राजकीय कृषि भण्डारों के अतिरिक्त उपरोक्त केंद्रों से 50 प्रतिशत धनराशि देकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि विभाग द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि सभी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध होंगे। किसान भाईयों से अनुरोध है कि वे समय पर पंजीकरण कर बीज वितरण का लाभ उठाएँ।

Leave a Reply