बुंदेलखंड एकीकृत कृषि विकास योजना (सोलर फेन्सिंग) - Aaj Tak Media

बुंदेलखंड एकीकृत कृषि विकास योजना (सोलर फेन्सिंग)

उरई | दिनांक: 27 अक्टूबर 2025

उप कृषि निदेशक एस. के. उत्तम ने जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में गौवंश एवं जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु सोलर फेन्सिंग योजना प्रस्तावित है।

योजना की प्रमुख विशेषताएँ:

  • क्लस्टर आधारित आवेदन: न्यूनतम 10 हेक्टेयर से अधिक के किसान समूह क्लस्टर बनाकर आवेदन करेंगे।

  • अनुदान: कुल लागत का 80% अनुदान (गेट, सोलर पैनल, बैटरी, वायर आदि सहित)।

  • पौधरोपण: प्रत्येक क्लस्टर में न्यूनतम 500 कृषि वानिकी/सहजन के पौधे रोपित होंगे, जिससे बायोमास, पोषण व्यवस्था, भूमि एवं जल संरक्षण में लाभ होगा।

मॉडल एवं लागत विवरण:

मॉडल नं° ऊँचाई अनुमानित लागत (₹) अनुदान (80%) ₹ कृषक अंश (20%) ₹
1 1.5 मी (5 फिट) 10.87 लाख 8.69 लाख 2.18 लाख
2 1.8 मी (6 फिट) 11.64 लाख 9.31 लाख 2.33 लाख
3 2.10 मी (7 फिट) 8.79 लाख 7.03 लाख 1.76 लाख

नोट: कृषक अंश वास्तविक लागत के अनुसार देय होगा।

आवेदन प्रक्रिया:

  • आवेदन पहले आयें पहले पायें (First Come First Serve) के आधार पर स्वीकार होंगे।

  • योजना का कार्य क्लस्टर आधारित होगा।

  • जनपद हेतु लक्ष्य का 25% कृषक उत्पादक संगठन (FPO) सदस्यों के लिए निर्धारित।

  • प्रत्येक चयनित क्लस्टर का क्षेत्रफल न्यूनतम 10 हेक्टेयर होना चाहिए।

  • वास्तविक फेन्सिंग की लंबाई और अनुदान की पुष्टि स्थलीय सत्यापन एवं अभिलेखों के आधार पर की जाएगी।

  • स्वीकृति पत्र ऑनलाईन/ऑफलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025

कृषक भाई अपनी 10 हेक्टेयर या उससे अधिक के क्लस्टर बनाकर https://agridarshan.up.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:

  • उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय, राजकीय कृषि बीज भण्डार, जनपद जालौन

  • उप कृषि निदेशक कार्यालय, जालौन

Leave a Reply