परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 04 परिवारों के समझौते कर बिखरने से बचाया गया - Aaj Tak Media

परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 04 परिवारों के समझौते कर बिखरने से बचाया गया

महिला परिवार परामर्श केंद्र द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवारों के विवादों को निरंतर सुना जा रहा है। इस प्रक्रिया में महिला पुलिस अधिकारी एवं नामित सदस्यों द्वारा पति-पत्नी और अन्य परिजनों के मध्य उत्पन्न विवादों में परामर्श एवं काउंसलिंग की गई।

मुख्य परिणाम:

  • 04 परिवारों में आपसी समझौता कर पारिवारिक एकता बनाए रखने में सफलता मिली।

  • दोनों पक्षों ने भविष्य में लड़ाई-झगड़ा न करने और पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।

  • दम्पत्तियों को पारिवारिक दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करने तथा सुखद और सामंजस्यपूर्ण जीवन जीने की सलाह दी गई।

यह पहल परिवारों में सामंजस्य स्थापित करने और समाज में सशक्त एवं सुरक्षित परिवारिक वातावरण बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply