जनपद कानपुर देहात
दिनांक: 01 नवम्बर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ
जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील डेरापुर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
🗂️ मुख्य विवरण:
-
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 161 शिकायतें प्राप्त हुईं।
इनमें –
राजस्व विभाग 77, विकास विभाग 22, पुलिस 16, जल निगम 04, शिक्षा 03, कृषि 01, स्वास्थ्य 04, बैंक 02, खाद्य रसद 02, सिंचाई 01, नगर पंचायत 02, मण्डी 03, पीडब्ल्यूडी 03, समाज कल्याण 01, न्यायालय 02, वन विभाग 01, विद्युत विभाग 12 शिकायतें शामिल रहीं। -
05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
⚖️ तत्काल कार्रवाई:
शिकायतकर्ता देवी प्रसाद पुत्र पन्ना, ग्राम अंगदपुर मौजा गेंदामऊ ने बताया कि उन्हें मृतक दिखाकर वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई।
👉 जिलाधिकारी ने तत्काल जांच कराई, जिसमें ग्राम सचिव दोषी पाए गए।
➡️ जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम सचिव आशीष मिश्रा को तत्काल निलंबित किया गया।
➡️ साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिकायतकर्ता की पेंशन पुनः चालू करने के निर्देश दिए गए।
📜 राजस्व कार्यवाही:
राजस्व कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार डेरापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
खतौनी में नाम गलत होने संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही सही नाम दर्ज कराकर शिकायतकर्ताओं को अद्यतन खतौनी सौंपी।
📌 महत्वपूर्ण निर्देश:
-
अधिकारी शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
-
भूमि विवादों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करे।
-
छोटे मामलों को भी गंभीरता से लेकर कार्यवाही करें।
-
जनकल्याणकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन उच्च अधिकारी द्वारा कराया जाए ताकि पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
-
सभी अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई अवश्य करें।
🏥 अन्य निर्देश:
जिलाधिकारी ने ग्राम चिलौली में निर्मित आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को शीघ्र हस्तांतरित कर संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
साथ ही आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
👥 मौके पर उपस्थित अधिकारी:
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. सिंह,
डीएफओ ए.के. पांडेय,
पीडी वीरेन्द्र सिंह,
डीडीओ सुनील कुमार तिवारी,
डीसी मनरेगा गंगाराम,
एसडीएम डेरापुर सुरभि शर्मा,
तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित
विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
