iRAD (Integrated Road Accident Database) के सम्बन्ध में सीसीटीएनएस कर्मचारियों एवं उपनिरीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण - Aaj Tak Media

iRAD (Integrated Road Accident Database) के सम्बन्ध में सीसीटीएनएस कर्मचारियों एवं उपनिरीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 02 नवम्बर 2025

पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद कानपुर देहात श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी लाइन्स/यातायात की उपस्थिति में, रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण में जनपद के सभी थानों पर नियुक्त सीसीटीएनएस कर्मचारीगण एवं उपनिरीक्षकगण ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच, डेटा संग्रहण, विश्लेषण एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाना रहा।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि iRAD प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुर्घटना संबंधी सूचनाओं का त्वरित एवं सटीक आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जा सकेगा, जिससे सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना नियंत्रण के प्रयासों में प्रभावी सुधार होगा।

प्रशिक्षण सत्र में थाना स्तर पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को iRAD एप्लिकेशन के तकनीकी पहलुओं, फील्ड इनपुट, फोटो अपलोडिंग, जीआईएस मैपिंग, डेटा वैलिडेशन आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Leave a Reply