टप्पेबाजी की विभिन्न घटनाओं में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार — पुलिस ने नकदी व आभूषण किए बरामद - Aaj Tak Media

टप्पेबाजी की विभिन्न घटनाओं में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार — पुलिस ने नकदी व आभूषण किए बरामद

जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 02 नवम्बर 2025

पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना भोगनीपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 01.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना भोगनीपुर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त इस्माइल पुत्र हसन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जल्लापुर सिकन्दरा, थाना राजपुर, जनपद कानपुर देहात को समय करीब 19:20 बजे हाइवे से ग्राम गदाईखेड़ा रोड के पास से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के कब्जे से पीली धातु के आभूषण (01 जोड़ी कान की बाली, 01 पेन्डेंट), एक की-पैड मोबाइल फोन तथा ₹11,000 नकद बरामद हुए। यह बरामदगी थाना भोगनीपुर, थाना शिवली एवं थाना सट्टी में पंजीकृत विभिन्न टप्पेबाजी संबंधी मुकदमों से संबंधित पाई गई।

गिरफ्तारी के आधार पर थाना भोगनीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 376/2025 धारा 318(4) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है।


🕵️‍♂️ पूछताछ का विवरण :

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी मासूम रजा पुत्र गुलाम कादिम उर्फ सफीक (निवासी ग्राम मटियामऊ, थाना अकबरपुर, कानपुर देहात) के साथ मिलकर कई स्थानों पर टप्पेबाजी की घटनाएं कीं —

  • 28.10.2025 को थाना भोगनीपुर क्षेत्र के देवीपुर हाइवे के पास एक बुजुर्ग महिला को सोना डबल करने का झांसा देकर कान की बाली व मंगलसूत्र उतरवा लिया।

  • 12.08.2025 को थाना शिवली क्षेत्र में मैथा-हथिका मार्ग पर एक महिला के साथ इसी प्रकार की धोखाधड़ी की, जिसमें 45,000–45,000 रुपये दोनों के हिस्से में आए।

  • 06.10.2025 को थाना सट्टी क्षेत्र में ग्राम अफसरिया हाइवे के पास एक वृद्ध महिला के कान की बाली सफाई के बहाने निकालकर टप्पेबाजी की और उन्हें 20,000 रुपये में बेच दिया।

अभियुक्त ने बताया कि वह और उसका साथी रजा पुनः भोगनीपुर क्षेत्र में टप्पेबाजी करने आए थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।


👤 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :

नाम: इस्माइल पुत्र हसन
आयु: 30 वर्ष
निवासी: ग्राम जल्लापुर सिकन्दरा, थाना राजपुर, जनपद कानपुर देहात


📜 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :

  1. मु0अ0सं0 376/2025 धारा 318(4)/317(2) बीएनएस थाना भोगनीपुर

  2. मु0अ0सं0 228/25 धारा 318(4) बीएनएस थाना शिवली

  3. मु0अ0सं0 38/25 धारा 318(2) बीएनएस थाना सट्टी

  4. मु0अ0सं0 46/2019 धारा 279/337/338/427 थाना राजपुर

  5. मु0अ0सं0 73/2021 धारा 34/323/504/506 भादवि थाना राजपुर

  6. मु0अ0सं0 297/2022 धारा 392/411 भादवि थाना अजीतमल (औरैया)

  7. मु0अ0सं0 150/2022 धारा 379/411 भादवि थाना अजीतमल (औरैया)

  8. मु0अ0सं0 203/2022 धारा 328/392/411 भादवि थाना औरेया

  9. मु0अ0सं0 547/2022 धारा 411/420 भादवि थाना अजीतमल (औरैया)


💰 बरामदगी का विवरण :

  1. पीली धातु के आभूषण (01 जोड़ी कान की बाली, 01 पेन्डेंट)

  2. एक की-पैड मोबाइल फोन

  3. ₹11,000 नकद


👮‍♂️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :

थाना भोगनीपुर पुलिस टीम

Leave a Reply