प्रेस विज्ञप्ति
स्थान – जालौन | दिनांक – 02 नवम्बर 2025
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज थाना कोटरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों, एचएस इंडेक्स, अपराध रजिस्टर एवं विवेचना अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया।
एसपी ने अभिलेखों के समुचित रखरखाव एवं नियमित अध्यावधिक किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा थाना परिसर की साफ-सफाई एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी एवं थाना कोटरा के प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।
— पुलिस कार्यालय, जालौन
