बेलुचिस्तान सूखे की चपेट में — 12 ज़िलों में प्यास बन गई आफत - Aaj Tak Media

बेलुचिस्तान सूखे की चपेट में — 12 ज़िलों में प्यास बन गई आफत

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, सरकार से आपात कदम उठाने की अपील

क्वेटा। पाकिस्तान के प्रांत बेलुचिस्तान में हालात गंभीर हो गए हैं। मौसम विभाग ने सूखा आपदा घोषित करते हुए 12 ज़िलों को “सुखाग्रस्त” क्षेत्र घोषित किया है। इन इलाकों में बारिश की कमी और तेज़ तापमान ने लोगों की ज़िंदगी मुश्किल कर दी है।


☀️ धरती फटी, पानी गायब — हालात बदतर

कई ज़िलों में खेत बंजर हो चुके हैं, तालाब और कुएँ सूख गए हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, खुज़दार, कलात, खे़च और नुशकी जैसे ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा — “अगर बारिश नहीं हुई तो आने वाले हफ्तों में हालात और भी ख़राब हो सकते हैं।”


🚨 सरकार को तत्काल राहत उपायों की ज़रूरत

पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने फेडरल और प्रांतीय सरकारों से कहा है कि वे आपदा राहत योजना को तुरंत सक्रिय करें।
कृषि आधारित इलाकों में जल संकट से फसलें चौपट हो चुकी हैं और हजारों परिवार पलायन के कगार पर हैं।


💧 2026 तक सूखा और बढ़ सकता है

विशेषज्ञों का कहना है कि बेलुचिस्तान में पानी के स्तर में लगातार गिरावट और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से अगले कुछ वर्षों में सूखे का खतरा और बढ़ेगा।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “अगर जल प्रबंधन सुधार नहीं हुआ, तो 2026 तक आधा प्रांत स्थायी जल संकट की गिरफ्त में आ सकता है।”


🌾 गांवों में मवेशियों की मौत, बच्चों में कुपोषण

पानी की कमी से मवेशियों की मौत और खाद्यान्न की किल्लत बढ़ती जा रही है। कई इलाकों में बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं।

Leave a Reply