‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान को मिलेगा आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड - Aaj Tak Media

‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान को मिलेगा आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड

फिल्मों में यथार्थ और सामाजिक चेतना लाने के लिए किया जाएगा सम्मान

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं — लेकिन इस बार किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक प्रतिष्ठित सम्मान के लिए।
आमिर को उनके असाधारण योगदान के लिए आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड उन्हें 23 नवंबर 2025 को पुणे में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।


🏆 ‘कॉमन मैन’ की संवेदनाओं से जोड़ा सिनेमा

यह सम्मान कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण की स्मृति में दिया जाता है, जिन्होंने आम आदमी की भावनाओं को अपनी रेखाओं से अमर कर दिया।
जूरी का कहना है कि आमिर खान ने “लगान” से लेकर “दंगल” और “तारे ज़मीन पर” जैसी फिल्मों के ज़रिए आम जनता के मुद्दों को सिनेमा के माध्यम से नई पहचान दी।


🎥 आमिर बोले – “यह सम्मान मेरे दर्शकों का है”

सम्मान की घोषणा के बाद आमिर ने कहा, “मैंने हमेशा सिनेमा को समाज से जोड़ने की कोशिश की है। यह अवॉर्ड मेरे दर्शकों और टीम का है, जिन्होंने मेरे हर प्रयोग को अपनाया।”


📚 जानिए अवॉर्ड का इतिहास

आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड की स्थापना 2015 में हुई थी। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने कला, समाज और मीडिया के क्षेत्र में ‘जनसंवेदना’ को जीवित रखा।
पहले यह सम्मान चित्रकार एम.एफ. हुसैन और लेखक रस्किन बॉन्ड जैसे दिग्गजों को भी मिल चुका है।

Leave a Reply