सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन
जालौन। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रजनी कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
डीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एकता, अखंडता और अटूट संकल्प के बल पर देश को एक सूत्र में बांधा, वही हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केशव सिंह, अपर जिलाधिकारी विवेक राजपूत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
