स्थान – जालौन | दिनांक – 02 नवम्बर 2025
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज सला एवं कोटरा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन एवं साफ-सफाई की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया।
एसपी जालौन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, जल पुलिस की तैनाती तथा राहत सहायता केंद्रों की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सहित स्थानीय पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
