पुलिस अधीक्षक ने गूगल मीट पर की जनसुनवाई: गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक ने गूगल मीट पर की जनसुनवाई: गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

जालौन, 17 नवंबर। पुलिस अधीक्षक (SP) जालौन ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, जिले के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान, थानों और कार्यालयों में आए हुए फरियादियों (शिकायतकर्ताओं) की समस्याओं को सीधे सुना गया और उनके त्वरित समाधान के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए।

📱 वर्चुअल माध्यम से समस्याओं का अवलोकन

पुलिस अधीक्षक द्वारा यह वर्चुअल बैठक सुबह आयोजित की गई, जिसमें सभी सर्किल और थाना स्तर के अधिकारियों को जोड़ा गया था। एसपी ने प्रत्येक थाना प्रभारी से उनके यहां लंबित और नए मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली और फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

✅ उचित और समयबद्ध निस्तारण पर ज़ोर

एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का निस्तारण उचित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम नागरिक को त्वरित न्याय सुनिश्चित कराना है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पहल को ज़िले में फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में पारदर्शिता और गति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply