इजरायल ने हमास के ठिकानों पर बरसाए बम, 33 की मौत — गाजा में तबाही से हाहाकार - Aaj Tak Media

इजरायल ने हमास के ठिकानों पर बरसाए बम, 33 की मौत — गाजा में तबाही से हाहाकार

यरुशलम / गाजा सिटी (एजेंसी):
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष एक बार फिर तेज़ हो गया है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों पर भीषण हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला इजरायल द्वारा हाल ही में हमास की ओर से दागे गए रॉकेटों के जवाब में किया गया बताया जा रहा है।

रविवार रात को हुए इस हवाई अभियान में इजरायली विमानों ने गाजा सिटी और दक्षिणी गाजा के रफाह इलाकों में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। सेना ने दावा किया कि इन इलाकों में हमास के रॉकेट लॉन्चर, हथियार डिपो और कमांड सेंटर सक्रिय थे।

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ने कहा कि,

“हमने सटीक जानकारी के आधार पर हमास के कई महत्वपूर्ण ठिकानों को नष्ट किया है। यह अभियान आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक था।”

नागरिकों की मौत पर अंतरराष्ट्रीय चिंता

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलों में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई रिहायशी इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं और बचावकर्मी लगातार मलबा हटाकर लोगों को निकालने में जुटे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इजरायल ने एक ही रात में 20 से अधिक हवाई हमले किए। हमलों की तीव्रता इतनी थी कि पूरे गाजा क्षेत्र में कई घंटे तक बिजली और इंटरनेट सेवाएं ठप रहीं।

संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने इस हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

हमास ने कहा – यह युद्ध अपराध है

हमास ने इजरायल के इस कदम को “युद्ध अपराध” करार देते हुए कहा कि वह इसका जवाब देगा। हमास प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा —

“इजरायल ने गाजा के निर्दोष लोगों पर बम बरसाकर मानवता के खिलाफ अपराध किया है। हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएंगे।”

सालभर में 17,000 से ज्यादा मौतें

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 17,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि तब से अब तक करीब 68,527 लोग घायल हुए हैं और 170,395 मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के 1.3 मिलियन से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं और मानवीय संकट गहराता जा रहा है।

इजरायल का पलटवार जारी

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि,

“जब तक हमास का आतंक खत्म नहीं होता, इजरायल की कार्रवाई जारी रहेगी। हम अपने नागरिकों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

सेना ने बताया कि यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। सीमा पर तैनात सैनिकों को अलर्ट पर रखा गया है और उत्तर दिशा से आने वाले संभावित रॉकेट हमलों को रोकने के लिए आयरन डोम सिस्टम को सक्रिय किया गया है।

Leave a Reply