माइकल जैक्सन की बायोपिक का टीज़र रिलीज, फिर जगाया ‘किंग ऑफ पॉप’ का जादू - Aaj Tak Media

माइकल जैक्सन की बायोपिक का टीज़र रिलीज, फिर जगाया ‘किंग ऑफ पॉप’ का जादू

लॉस एंजेलिस।
दुनिया के महान संगीत कलाकारों में शुमार माइकल जैक्सन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी जिंदगी पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘माइकल’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में माइकल जैक्सन की भूमिका में उनके भतीजे जाफर जैक्सन नजर आएंगे।

फिल्म के टीज़र में माइकल के आइकॉनिक डांस मूव्स, मंच पर उनका जबरदस्त प्रदर्शन और दर्शकों की दीवानगी को शानदार अंदाज में दिखाया गया है। टीज़र देखकर एक बार फिर ‘किंग ऑफ पॉप’ के जादू की झलक महसूस की जा सकती है।

फिर लौटे बड़े पर्दे पर माइकल

टीज़र में दिखाया गया है कि किस तरह माइकल अपने संगीत और डांस से दुनिया भर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते थे। फिल्म उनके संघर्ष, शोहरत और विवादों से भरी जिंदगी को दिखाएगी।

जैक्सन का जादू

फिल्म का निर्माण ‘बोहेमियन रैप्सडी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्माता ग्राहम किंग कर रहे हैं, जबकि निर्देशन एंटोनी फुक्वा ने किया है। फिल्म में माइकल के बचपन से लेकर उनके करियर की ऊँचाइयों तक की यात्रा दिखाई जाएगी।

बायोपिक की रिलीज़ डेट तय

‘माइकल’ 24 अप्रैल 2026 को दुनियाभर में रिलीज़ की जाएगी। टीज़र देखने के बाद प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।

Leave a Reply