जिला स्तरीय एथलेटिक्स (बालक/बालिका) वर्ग प्रतियोगिता का स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में भव्य आयोजन - Aaj Tak Media

जिला स्तरीय एथलेटिक्स (बालक/बालिका) वर्ग प्रतियोगिता का स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में भव्य आयोजन

जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 04 नवम्बर 2025

उ०प्र० खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम माती, कानपुर देहात में आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स (बालक/बालिका) वर्ग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर से आए 215 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरज रानी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया, वहीं प्रतियोगिता का समापन जेलर, जिला कारागार कानपुर देहात श्री वी.के. पाण्डेय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ाधिकारी श्रीमती नीलम सिद्दीकी द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे —

🔹बालक वर्ग परिणाम:

  • 60 मी. दौड़: अनुज – प्रथम, आरुष कुमार – द्वितीय, अद्भुत – तृतीय

  • 100 मी. दौड़: नौसाद – प्रथम, अखलेश – द्वितीय, सुमित – तृतीय

  • 200 मी. दौड़: मोनू सिंह – प्रथम, यश महान – द्वितीय, सुमित – तृतीय

  • 400 मी. दौड़: अंकुश – प्रथम, अखलेश – द्वितीय, शोभित – तृतीय

  • 800 मी. दौड़: अंकुश – प्रथम, अमित – द्वितीय, प्रियांशू – तृतीय

  • 1500 मी. दौड़: पवन – प्रथम, प्रियांशू – द्वितीय, दिपेन्द्र सिंह – तृतीय

  • गोला फेंक: निहाल सिंह – प्रथम, अभय प्रताप – द्वितीय, राज सिंह – तृतीय

  • लॉन्ग जंप: यश महान – प्रथम, फैजान – द्वितीय, रामजी – तृतीय

🔹बालिका वर्ग परिणाम:

  • 60 मी. दौड़: खुशबू – प्रथम, खुशी – द्वितीय, लक्क्षिता – तृतीय

  • 100 मी. दौड़: शगुन – प्रथम, शिवानी – द्वितीय, नंदनी – तृतीय

  • 200 मी. दौड़: शगुन – प्रथम, नंदनी – द्वितीय, खुशी – तृतीय

  • 400 मी. दौड़: हर्षिता – प्रथम, मान्या पाल – द्वितीय, शबनम – तृतीय

  • 800 मी. दौड़: लक्ष्मी – प्रथम, सीमा – द्वितीय, स्वाती – तृतीय

  • 1500 मी. दौड़: खुशबू – प्रथम, अमृता – द्वितीय, संध्या – तृतीय

  • गोला फेंक: दृष्टि – प्रथम, सृष्टि कुशवाहा – द्वितीय, पायल पाल – तृतीय

  • लॉन्ग जंप: सीमा – प्रथम, आस्था – द्वितीय, पायल पाल – तृतीय

प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में विजय कुमार गुप्ता, रंजय यादव, आशीष कुमार शर्मा, माधव, वैभव, रामचन्द्र, दीपक एवं संजय मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यालयों के अध्यापकगणों के साथ-साथ जनपद के अनेक गणमान्य नागरिक एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply