जनपद जालौन
दिनांक : 09 नवम्बर, 2025
जालौन। आज दिनांक 09 नवम्बर, 2025 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थाना प्रभारीगण द्वारा तहसीलों, ब्लॉकों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में उपस्थित आमजन, छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं तथा नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विधिक सेवा दिवस का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को न्याय तक समान पहुँच सुनिश्चित कराना एवं लोगों को उनके संवैधानिक और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को यह भी बताया गया कि वे किसी भी विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) से निःशुल्क कानूनी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
