कीव, 10 नवम्बर 2025 | एजेंसी
पूर्वी यूक्रेन के दीजोप शहर में एक भीषण ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार शनिवार देर रात यह हमला एक आवासीय इमारत पर हुआ, जिससे कई घर और अपार्टमेंट पूरी तरह नष्ट हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन गलुशचेंको ने बताया कि हमलों के चलते कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। उनके अनुसार, रूस द्वारा किए गए इस ड्रोन हमले में कई नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है। अब तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के पीछे रूस का हाथ होने की आशंका है। हाल के सप्ताहों में रूसी बलों ने यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों और महत्वपूर्ण ढांचों को बार-बार निशाना बनाया है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इन हमलों की निंदा की है और जल्द से जल्द संघर्षविराम की अपील की है।
