अखिल भारतीय किसान महासभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा  - Aaj Tak Media

अखिल भारतीय किसान महासभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा 

 

उरई (जालौन ) अखिल भारतीय किसान महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।

अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपते 7 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि मिर्जापुर में आदिवासियों की जमीन से बेदखली पर रोक लगाई जाए, कामरेड सुधाकर यादव राज्य सचिव भाकपा माले एवं लोकप्रिय नेता कामरेड जीरा भारती को तत्काल रिहा किया जाये तथा फर्जी मुकदमे वापिस लिए जाते तथा बुलडोजर पर तत्काल रोक लगाई जाये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास में घोटाले एवं अपात्रों के हो रहे आवास को निरस्त कर पात्रों को आवास दिलाये जाये, जालौन के मुहल्ला फर्दनवीस में हेमलता पत्नी बालकिशन द्वारा अपात्र होने पर भी आवास स्वीकृति को तत्काल निरस्त किया जाये के अलावा अन्य मांगों को भी शामिल किया गया है।इस मौके पर प्रमुख रूप से का.राजीव कुशवाहा किसान महासभा प्रदेश सहसचिव, का. रमेशचन्द्र टेलर, मलखान सिंह, कुंवर सिंह,का.रामसिह चौधरी, सुरेन्द्र, का.हरीशंकर, इशाक सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply