उरई (जालौन ) कोतवाली उरई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संजीदा निवासी गंभीर सिंह पुत्र मुरलीधर ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री 7 जनवरी की सुबह सब्जी लेने दुकान पर गयी थी जहां से अचानक गायब हो गयी जिसकी काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो 12 जनवरी को घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पीड़ित गंभीर सिंह का कहना है कि आस्था व सोनिया, सोनू निवासी महावीर इंकलव गली नम्बर-5 पालम नई दिल्ली भगाकर साथ ले गये। पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले भी दीपावली 2025 में अपने जाल में फंसा कर लें गये थे जिसको काफी प्रयास के बाद बरामद किया जा सका था। yइसके बाद उक्त लोग मिलकर 7 जनवरी को पुनः भगा ले गये। पीड़ित का आरोप है कि उक्त तीनों लोग मिलकर वहां पर लड़कियों का ब्यापार करते हैं। पीड़ित का कहना है मेरी पुत्री मोबाइल नम्बर-9579105301 साथ ले गयी है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से पुत्री को बरामद किये जाने की गुहार लगाई है।
