एसपी जालौन ने वर्चुअल जनसुनवाई कर सुनी जनता की समस्याएं - Aaj Tak Media

एसपी जालौन ने वर्चुअल जनसुनवाई कर सुनी जनता की समस्याएं

जनपद – जालौन
दिनांक – 10 नवम्बर 2025


गूगल मीट के माध्यम से थानों और कार्यालयों में आए फरियादियों की शिकायतों का लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश


जालौन, 10 नवम्बर।
पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज गूगल मीट के माध्यम से क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ वर्चुअल जनसुनवाई की गई। इस दौरान थानों एवं कार्यालयों में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रत्येक मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता को शीघ्र एवं न्यायपूर्ण समाधान उपलब्ध कराना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसपी महोदय ने यह भी कहा कि शिकायतों के समाधान में संवेदनशीलता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा शिकायतकर्ताओं को हर स्तर पर उचित सहयोग प्रदान किया जाए।


(सूचना विभाग, जालौन)
प्रकाशनार्थ / प्रसारणार्थ

Leave a Reply