कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर
सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी मस्ती का एक बार फिर दर्शकों के लिए चौथा भाग लेकर लौट आई है। मस्ती 4 का पहला गाना ‘रसिया बलमा’ रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है।
फिल्म में तुषार कपूर, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह गाना कॉमेडी, मस्ती और देसी मज़े का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बताया जा रहा है।
देसी और मॉडर्न बीट्स का अनोखा संगम
ओबेरॉय और आपारशक्ति खुराना की मस्ती ब्रह्मांड वाली इस फिल्म के नए गाने में भोजपुरिया डांस फ्लेवर और मस्ती का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है। गाने में रितेश सिंह, तुषार कपूर और विवेक ओबेरॉय की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है।
रितेश देशमुख ने कहा, “यह ऐसा गाना है जो सुनते ही मस्ती भरा माहौल बना देता है। इसमें देसी बीट्स और मॉडर्न टच दोनों का शानदार मिश्रण है।”
तुषार कपूर मस्ती 4, वेलकम टू द जंगल और जनादेश में नज़र आने वाले हैं…
फिल्म मस्ती 4 में तुषार कपूर भोजपुरिया डॉन के किरदार में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि यह किरदार उनके लिए बिल्कुल नया और मजेदार अनुभव है।
फ्रेंचाइज़ी की सफलता
इस सीरीज़ के पिछले तीनों भाग दर्शकों को खूब पसंद आए थे, और अब चौथा भाग उम्मीदों से भरा हुआ है। तुषार कपूर का कहना है कि “मस्ती 4 पुराने दर्शकों के लिए नॉस्टेल्जिक सफर और नए दर्शकों के लिए फ्रेश कॉमेडी ट्रीट साबित होगी।”
उनकी नई बातचीत के कुछ अंश…
तुषार कपूर ने कहा, “मस्ती 2.0 करने में उतना ही मज़ा आया जितना पहली फिल्म में था। हमारी टीम पहले की तरह ही जोश में है और हमें विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि “रसिया बलमा” जैसे गाने न सिर्फ लोगों को झूमने पर मजबूर करेंगे, बल्कि फिल्म के मजेदार किरदारों से भी जोड़ेंगे।
