फखर जमान फिर विवादों में: ICC आचार संहिता भंग करने पर 10% मैच फीस का जुर्माना, डिमेरिट पॉइंट भी लगा - Aaj Tak Media

फखर जमान फिर विवादों में: ICC आचार संहिता भंग करने पर 10% मैच फीस का जुर्माना, डिमेरिट पॉइंट भी लगा

दुबई। पाकिस्तान के आक्रामक ओपनर फखर जमान एक बार फिर ICC की आचार संहिता की जद में आ गए हैं। 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में अम्पायर के फैसले से नाराज फखर ने मैदान पर ही अनुशासनहीन व्यवहार दिखाया, जिसके बाद उन पर लेवल-1 उल्लंघन का दोषी ठहराया गया।

ICC ने फखर जमान की मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है। यह उनका पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है। अगर अगले दो साल में 4 डिमेरिट पॉइंट हो गए तो स्वतः एक टेस्ट या दो वनडे/टी-20 मैचों का प्रतिबंध लग जाएगा।

क्या हुआ था उस दिन? आउट दिए जाने के बाद फखर जमान लंबे समय तक क्रीज पर खड़े रहे, हेलमेट उतारा और बल्ले से जमीन पर कई बार ठोका। इसके बाद वे धीरे-धीरे पविलियन लौटे। अम्पायर ने इसे “अम्पायर के फैसले पर असहमति जताना और मैदान पर अनुचित व्यवहार” माना। फखर ने आरोप स्वीकार कर लिया, इसलिए अलग से सुनवाई नहीं हुई।

पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर बंटे हुए हैं। कोई इसे “जज्बात” बता रहा है, तो कई इसे “अनप्रोफेशनल हरकत” करार दे रहे हैं।

फखर जमान अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार इसी तरह के व्यवहार के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं। पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

क्रिकेट में अनुशासन की नई मिसाल कायम करने की कोशिश कर रही ICC ने साफ कर दिया है – कोई भी स्टार, चाहे कितना बड़ा हो, नियमों से ऊपर नहीं!

Leave a Reply