जनपद – कानपुर देहात
दिनांक – 12 नवम्बर 2025
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में तथा माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रवीन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 12.11.2025 को श्रम विभाग के सहयोग से राकेश मसाले फैक्ट्री, रनियां (कानपुर देहात) में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा बालश्रम, बच्चों के अधिकार, विधिक सेवाओं की उपलब्धता एवं श्रमिकों हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रतिभागियों को यह बताया गया कि कानूनी सहायता एवं श्रमिक हित से जुड़ी योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण निरंतर प्रयासरत है।
शिविर में श्रम विभाग से —
-
A.L.C. रामशीष,
-
L.E.O. पल्लवी सिंह,
-
अरविन्द सोनकर उपस्थित रहे।
वहीं कंपनी के डायरेक्टर अजय कुमार अपने प्रतिष्ठान के सभी श्रमिकों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विधिक जानकारी से लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विधिक जागरूकता ही सामाजिक सशक्तिकरण का आधार है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से श्रमिक वर्ग को अपने अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी सहज रूप से मिलती है।
