डिजिटल मॉनिटरिंग से मजबूत होगी सफाई व्यवस्था : जिलाधिकारी - Aaj Tak Media

डिजिटल मॉनिटरिंग से मजबूत होगी सफाई व्यवस्था : जिलाधिकारी

कानपुर देहात, 16 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. की उपस्थिति में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जनपद के स्वच्छता अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी स्वच्छता संबंधी कार्य समयबद्ध व प्रभावी ढंग से पूरे किए जाएं तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

उन्होंने संबंधित विभागों को विशेष रूप से

  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था मजबूत बनाने,

  • कूड़ा प्रबंधन, नालियों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करने,

  • खुले में शौचमुक्त (ODF) अभियान को और सशक्त करने,

  • कचरे के संग्रहण, निस्तारण व रीसाइक्लिंग पर ध्यान देने,

  • सफाई कर्मियों के बेहतर प्रबंधन व उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने,

  • तथा डिजिटल मॉनिटरिंग को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सामुदायिक स्तर पर निरंतर अभियान चलाए जाएं। उन्होंने स्कूलों, गांवों व कस्बों में नियमित साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल सहित अन्य अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply