मानव सेवा समिति द्वारा गैर जनपद के बच्चों का नवोदय प्रतियोगी परीक्षा का हुआ अभ्यास - Aaj Tak Media

मानव सेवा समिति द्वारा गैर जनपद के बच्चों का नवोदय प्रतियोगी परीक्षा का हुआ अभ्यास

संवाददाता

कानपुर देहात मंगलपुर ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के द्वारा प्री नवोदय अभ्यास एवं प्रतियोगी अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया।

नेशनल पब्लिक स्कूल हिलडल में किया हुआ जिसमें कानपुर देहात के रसूलाबाद, सिकन्दरा, अकबरपुर, मलासा, संडलपुर, नगीपुर के पचासी बरी और आगरा से 324 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रतियोगी एवं नवोदय परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देना कि परीक्षा में किस प्रकार के और कैसे प्रश्न आते हैं।

उसकी कैसे हल किया जाए, हल करने का तरीका बताना, और उनका अभ्यास कराना।

परीक्षा सम्पन्न के बाद को दूर भगाना, और बच्चों के अंदर कम्पीटेशन की भावना को जगाना और उनकी तैयारी का सही से आंकलन करना।

परीक्षा के दौरान अभ्यास में रसूलाबाद से दुर्जनपुरवा से कुशाग्र, घुघनपुर से कुमार पार्थ सिंह, उदयपुर से अक्षर राजपूत ने 95 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान नव्या कटियार नगीपुर, अक्ष पाल, अक्ष राजपूत आशु सिंह जी सिकन्दरा, मंगलपुर से पुष्प पूनम पाठक ने 93 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

तृतीय स्थान राजत माथुर, रसूलाबाद से अरुण कमल, दीपक कटियार, मनोज जितेन्द्र कटियार प्रदीप तिवारी रामदुलारे पाल, मनोज श्रीवास्तव, प्रेमनारायण, गौरव राजपूत, सोनू सिंह कुशवाहा, दीपेन्द्र सविता, आशीष कुमार संजय निषाद व मोहम्मद परमान, तुर्ही शुक्ला, आगोद द्विवेदी संचालक महेन्द्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply