एजेंसी
पटना।
लालू प्रसाद को किडनी देने के बाद भी बढ़ा मनमुटाव, परिवार पर फिर साधा हमला
राष्ट्रीय राजनीति और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान करने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने भाई तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्यों की कार्यशैली से नाराज़ चल रही रोहिणी ने सोशल मीडिया पर तीखे शब्दों में अपना दर्द बयां किया है।
रोहिणी ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक परिवार का साथ दिया, पिता के लिए अपनी एक किडनी तक दान कर दी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपनों से उपेक्षा और कटाक्ष ही मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार में उनकी निष्ठा और त्याग को कभी भी महत्व नहीं दिया गया।
पोस्ट में रोहिणी ने लिखा कि वे बिना किसी स्वार्थ के हमेशा परिवार के साथ खड़ी रहीं, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ उपेक्षा मिली। उन्होंने तेजस्वी यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा —
“जब भाई ही साथ न दे, आपकी आवाज़ को नजरअंदाज कर दे, तो इंसान टूटने लगता है।”
रोहिणी ने आगे कहा कि परिजनों को चाहिए कि वे दूसरों को दोष देने से पहले खुद को भी आईने में देखें। उन्होंने परिवार से मिली पीड़ाओं का उल्लेख करते हुए लिखा कि उन्होंने किडनी देने का निर्णय सिर्फ एक बेटी के फर्ज़ के रूप में लिया, किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं।
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में भावुक होकर लिखा —
“मैंने अपने पिता, अपने परिवार के लिए जो कर सकती थी, किया। पर बदले में मुझे सिर्फ आरोप और गलतफहमियाँ मिलीं। अब मैं सिर्फ अपने परिवार से यही उम्मीद करती हूँ कि वे मेरे त्याग का सम्मान करें, न कि मुझे ही कठघरे में खड़ा करें।”
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। माना जा रहा है कि परिवार और पार्टी नेतृत्व के भीतर चल रही खींचतान सार्वजनिक रूप ले चुकी है।
फिलहाल पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
